Holi 2021: WhatsApp अपने खास लोगों को इस अंदाज में कहें Happy Holi, ऐसे डाउनलोड करें ये स्पेशल स्टीकर्स

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

देश और दुनिया में रंगों के त्योहार होली की धूम है. कोरोना काल में होली का मजा थोड़ा फीका हो गया है. कई लोग हर साल की तरह अपने खास लोगों के बीच जाकर होली नहीं मना पा रहे हैं. अगर आपका भी कोई दूर रहता है जिससे आप मिलकर होली की बधाई नहीं दे सकते हैं तो आप उनको WhatsApp पर खास स्टीकर्स की मदद से विश कर सकते हैं. अगर आपको WhatsApp पर Holi Stickers का यूज करना नहीं आता तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि कैसे इन्हें डाउनलोड कर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजा जा सकता है.

अगर आप किसी को Holi Stickers के जरिए हैप्पी होली कहना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे स्टीकर्स के ऑप्शंस अवेलेबल है. इन्हें अपने व्हाट्सऐप में डाउनलोड कर आप सेंड कर सकते हैं. आइए जानते हैं ये कैसे किया जा सकता है.

ऐसे डाउनलोड करें Holi WhatsApp Stickers

इसके लिए सबसे पहले पहले WhatsApp में चैट विंडो ओपन करें.

अब चैट विंडो के पास बने स्माइली आइकन पर क्लिक करें.

क्लिक करते ही आपके सामने स्माइली आएगी और नीचे GIF और स्टिकर्स का ऑप्शन मिलेगा.

यहां स्टिकर्स वाले आइकॉन पर क्लिक करें.

इसमें नीचे की तरफ आएं और Get More Stickers पर क्लिक करें.

इसके बाद आप सीधे गूगल प्ले स्टोर खुल जाएगा.

यहां WAStickerApps के आगे Happy Holi 2020, और holi stickers for whatsapp टाइप करके सर्च करें

इतना करने के बाद स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं.

डाउनलोड होने के बाद वापस WhatsApp पर जाएं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को स्टिकर के जरिए हैप्पी होली कह दें.

ये भी पढ़ें

Holi Special: होली पर होगी फुल डांस-मस्ती, ये हैं दमदार साउंड वाले बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स

Holi 2021 Tips: होली पर रंगों और पानी से ऐसे बचाएं अपना फोन, जानें ये जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here