Happy Mahashivratri Wishes 2021: महाशिवरात्रि की अपनों को दें बधाई, बोले- शिव की महिमा अपार, करते हैं उद्धार..हैप्पी महाशिवरात्रि’

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस साल महाशिवरात्रि 11 मार्च 2021 को मनाई जा रही है। इस दिन लोग भगवान शिव के 12 नामों का जाप करने के साथ माता पार्वती की पूजा करते हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग शिव पूजन के साथ व्रत भी रखते हैं। महाशिवरात्रि के दिन लोग पूजा-अर्चना करने के साथ ही एक-दूसरे को इस खास दिन की बधाई भी देते हैं। आप भी अपनों को महाशिवरात्रि की इन बेस्ट शुभकामना संदेश भेजकर कर सकते हैं विश-

Happy Mahashivratri Advance Wishes 2021 in Hindi: Mahashivaratri SMS, Messages, Greetings and Status for Whatsapp and Facebook-

1. भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

2. सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

3. पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई

4. जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं !
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

5. आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई

 

Source link