जेफ बेजोस छोड़ेंगे Amazon सीईओ का पद, Google के सुंदर पिचाई सहित दुनियाभर के टॉप सीईओ का रिएक्शन जानें

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने कंपनी के सीईओ का पद छोड़ने की घोषणा की है. इसके बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जेफ बेजोस और एंडी जेसी को उनकी नई भूमिकाओं के लिए बधाई दी है. दरअसल बेजोस ने कहा है कि इस साल की तीसरी तिमाही तक वह पद छोड़ देंगे और उनकी जगह अमेजन वेब सर्विसेज के हैड एंडी जेसी उनका स्थान लेंगे.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट करके दोनों को अपनी नई भूमिका की शुभकामनाएं दी हैं. बेजोस ने अमेजन के कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा कि वह अमेजन के महत्वपूर्ण इनिशिएटिव के साथ जुड़े रहेंगे. लेकिन अपनी डे वन फंड और बेजोस अर्थ फंड जैसी परोपकारी पहल और स्पेस एक्सप्लॉरेशन जैसी चीजों पर ध्यान देंगे.

 

दुनिया के टॉप सीईओ दे रहे शुभकामनाएं

दुनियाभर के टॉप सीईओ और दूसरी कंपनियों के प्रमुख व्यक्ति ट्विटर के जरिए बेजोस और जेसी को बधाई दे रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने जेसी को बधाई देते हुए कहा, “आपने जो कुछ भी काम किया है, उसकी अच्छी-खासी पहचान है”

सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिओफ ने ट्वीट करके कहा कि “अमेजन इससे बेहतर हाथों में नहीं हो सकती.”

बता दें कि जेफ बेजोस ने 1994 में अपने गैरेज में अमेजन को शुरू किया था और आज यह ऑनलाइन रिटेल की दिग्गज है. इसके अलावा स्ट्रीमिंग, म्यूजिक और टेलीविजन, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, एआई जैसे क्षेत्रों में भी काम कर रही है.

1997 में अमेजन से जुड़े थे जेसी

जेसी 1997 में अमेजन में एक मार्केटिंग मैनेजर के रूप में शामिल हुए और 2003 में कंपनी के क्लाउड सर्विसेज डिवीजन एडब्ल्यूएस की स्थापना की. यह अमेजन को सबसे अधिक लाभ देने वाली यूनिट्स में से एक है.

यह भी पढ़ें

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस संभालेंगे कार्यकारी अध्यक्ष की नई भूमिका, एंडी जेसी बनेंगे CEO

दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर से लिया ब्रेक, जानें क्यों?





Source link

  • TAGS
  • Amazon
  • Andy Jessie
  • CEO
  • jeff bezos
  • Sundar Pichai
  • wishes
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleRihanna और Kangana Ranaut के ट्विटर वॉर पर आई MEMES की बाढ़
Next articleGold Rate Today: सोने और चांदी में फिर आई तेजी, जानें आज कहां पहुंची कीमतें?
Team Hindi News Latest