World Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 4.40 लाख से ज्यादा नए केस आए, 14 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


दुनिया के कई देशों में कोरोना से निपटने के लिए टीकाकरण जारी है लेकिन संक्रमण के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख 40 हजार 887 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 43 लाख 73 हजार 715 हो गई है. वहीं, अब तक 22 लाख 62 हजार 004 लोगों को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 14 हजार 457 लोगों की मौत हुई है.

वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक विश्वभर में अब तक कुल 7 करोड़ 62 लाख 30 हजार 684 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. वहीं, एक्टिव मामलों की सख्या 2 करोड़ 58 लाख 81 हजार 027 है.

अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें

कोरोना से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 12 हजार 383 नए केस सामने हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 70 लाख 24 हजार 027 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 3632 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद अमेरिका में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 40 हज़ार 887 हो गई है. अमेरिका में विश्व में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.

ब्राजील और रूस में एक्टिव केस हुए कम
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 56 हज़ार 240 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और कोरोना से 1240 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. देश में अब कुल मामलों की संख्या 92 लाख से ज्यादा हो गई है. 8 लाख 98 हज़ार 944 एक्टिव केस हैं. वहीं, रूस में बीते 24 घंटे में 16 हजार 643 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 539 लोगों की मौत हुई है. कुल मामलों की संख्या 38 लाख 84 हजार 720 हो गई है. रूस में अब 4 लाख 70 हजार 027 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप में फिर से बदलाव आने की आशंका

रूस की कोरोना वैक्सीन ‘स्पुतनिक वी’ को तीसरे फेज में मिली सफलता, 91.6 फीसदी असरदार



Source link