पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन को किया स्थगित, जानें- वजह

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

इस्लामाबादः पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे और देश में चुनाव कराने की मांग को लेकर इस महीने किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन की योजना को स्थगित करने का मंगलवार को निर्णय लिया.

26 मार्च को इस्लामाबाद में प्रदर्शन 

पड़ोसी देश पाकिस्तान में डेमोक्रेटिक मूवमेंट, 11 विपक्षी दलों का गठबंधन है. यह काफी लंबे समय से पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान से असंतुष्ट दिखाई दे रहा है और इसने सरकार के विरोध में 26 मार्च को इस्लामाबाद में प्रदर्शन करने की घोषणा की थी.

नहीं हुआ एकमत से किसी रणनीति पर फैसला

पीडीएम की बैठक में कई मुद्दों पर अलग राय के चलते एकमत से किसी रणनीति पर फैसला नहीं हो पाया. बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पीडीएम के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने अन्य नेताओं के साथ कहा कि गठबंधन ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इस्तीफे की मांग पर आपत्ति जताई और निर्णय करने के लिए समय मांगा. रहमान ने कहा, ‘‘वे केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक करेंगे और हमें बताएंगे. तब तक लांग मार्च स्थगित किया जाता है.’’

इसे भी पढ़ेंः

दिल्ली से आई शर्मसार करने वाली तस्वीर, बेटे ने 76 साल की बुजुर्ग मां को मारा थप्पड़, हुई मौत

इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पुदुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, कांग्रेस ने जारी की लिस्ट

Source link