iQOO 7 5G को सस्ते में खरीदने का आज है लास्ट चांस, चार कैमरे वाले फोन की जानिए कीमत

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Vivo की सबब्रांड iQOO भारत में कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है. भारत में iQOO 7 5G स्मार्टफोन को भी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. इस फोन को सस्ते दाम में खरीदने का बढ़िया मौका मिल रहा है. अमेजन इंडिया की बिग सेविंग डे सेल का आज लास्ट डे है. सेल में iQOO 7 5G पर बढ़िया ऑफर दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 

कीमत और ऑफर्स
iQOO 7 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट 31,990 रुपये है. वहीं 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 35,990 रुपये है. इसके अलावा 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिंएट की कीमत 33,990 रुपये है. Amazon Big Saving Day Sale में  iQOO 7 5G स्मार्टफोन पर एसबीआई की तरफ से 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं Amazon Pay के जरिए ये फोन खरीदने पर 1000 रुपये कैशबैक भी मिल रहा है. साथ ही डिवाइस को नो-कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन के तहत भी खरीद सकते हैं.

स्पेसिफिकेशंस
iQOO 7 5G स्मार्टफोन में 6.62 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.

कैमरा
iQOO 7 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें सोनी IMX598 के साथ प्राइमरी 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है. वहीं 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

बैटरी और कनेक्टिविटी
iQOO 7 5G स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Oppo Reno 3 Pro से है मुकाबला
iQOO 7 5G का भारत में Oppo Reno 3 Pro से मुकाबला है. इस वेरियंट को नई कीमत के साथ अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिहाज से ये फोन बेहद खास है. इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल में सेंसर के साथ f/1.8 अपर्चर, 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर के साथ f/2.4 अपर्चर, और 8-megapixel ultra-wide ऐंगल सेंसेर और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. ओप्पो के इस फोन के फ्रंट में डुअल पंच होल कैमरा दिया गया है, जो कि 44-megapixel अल्ट्रा क्लियर सेंसर f/2.4 aperture के साथ और 2-megapixel का सेंसर f/ 2.4 aperture के साथ है. फोन की कीमत 25000 रुपये के करीब है.

ये भी पढ़ें

Oppo जल्द लॉन्च कर सकता है अपना बजट फोन, कम कीमत में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

अगले महीने ये स्मार्टफोन्स करने जा रहे एंट्री, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स और कीमत

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here