LIC Kanyadaan Policy: रोजाना बचाएं 130 रुपये, बेटी को बनाएं लखपति, जानें स्कीम से जुड़ी सारी डिटेल्स 

0
19
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अगर आप बेटी की शादी के लिए चिंतित हैं तो LIC की कन्यादान पाॅलिसी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। अगर आप रोजना 130 रुपये बचाते हैं तो यह स्कीम बेटी की शादी के वक्त आपको 27 लाख रुपये देगी। आइए जानते हैं स्कीम से जुड़ी सारी डिटेल्स 

LIC कन्यादान पाॅलिसी 

जो भी व्यक्ति अपनी बेटी के नाम पर यह पाॅलिसी खरीदना चाहता है उसकी उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए। साथ ही बेटी की उम्र एक साल या उससे अधिक होनी चाहिए। यहां आप अगर हर महीने 3900 यानी रोजाना 130 रुपये जमा करते हैं तो 25 साल बाद आपकी बेटी को 27 लाख रुपये मिलेंगे। 

एलआईसी कन्या दान पाॅलिसी वैसे तो  25 साल के लिए होती है लेकिन इसमें आखिरी तीन साल कोई प्रीमियम नहीं जमा करना होता है। साथ ही अगर पिता या अभिभावक की दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है तब एक मुश्त 10 लाख रुपये मिलते हैं और प्रीमियम भुगतान में भी छूट मिलती है। वहीं, सामान्य मृत्यु पर एक मुश्त 5 लाख और हर साल 50 हजार का भुगतान होता है। मैच्योरिटी के बाद पूरा अमाउंट दिया जाता है।

सुकन्या समृद्धि योजना vs PPF: कहां इनवेस्टमेंट करने पर मिलेगा सबसे बेहतर रिटर्न 

कौन ले सकता पाॅलिसी 

पिता की उम्र 18 साल से 50 साल की बीच होनी चाहिए। 
बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए। 
आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जन्म प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत इस स्कीम को ओपन करने के दौरान पड़ेगी।  

टैक्स में भी छूट

इस स्कीम में इनवेस्टमेंट करने वाले व्यक्ति को इनकम टैक्स नियम 80सी के तहत 1.50 रुपये तक की छूट मिलती है।

इस हफ्ते वैक्सीनेसन तय करेगी बाजार की चाल, जानें क्या सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here