Maldives के रास्ते Australia लौट सकते हैं IPL 2021 में शामिल खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ

0
76
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बायो बबल (Bio Bubble) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की एंट्री के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. ऐसे विदेशी खिलाड़ी और स्टाफ के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है कि वो अब क्या करें.

मालदीव जा सकते है ऑस्ट्रेलिया के सदस्य

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सरकार ने भारत से आने वाले यात्रियों पर पूरी तरह बैन लगा दिया है. अब कंगारु देश सदस्यों को इस बात की फिक्र है कि वो घर कैसे लौटेंगे. खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलियाई दल के स्वदेश रवाना होने से पहले मालदीव जा सकता है. इसमें  क्रिकेटर्स के अलावा सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर शामिल हैं.

मालदीव के रास्ते AUS लौटने का प्लान

कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमों में कोरोना संक्रमण के कई मामले आने के बाद मंगलवार को आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टॉल दिया गया. कोच और कमेंटेटर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अभी भारत में हैं और आस्ट्रेलियाई सरकार के भारत से लौटने वाले लोगों पर कड़ी बंदिशे लगाने के बाद वह दूसरे रास्ते स्वदेश लौट सकते हैं.

भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने पर बैन

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ के बड़े समूह के मालदीव जाने की उम्मीद है जिससे कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने कारण भारत में मौजूद नागरिकों के लिए आस्ट्रेलियाई बॉर्डर बंद करने और आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पैदा हुए हालात से निपट सकें.’

40 लोगों का ऑस्ट्रेलियाई दल

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आईपीएल के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में अभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटर के रूप में लगभग 40 आस्ट्रेलियाई हैं. पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, रिकी पोंटिंग, साइनम कैटिच जैसे लोगों के कमेंटेटर माइकल स्लेटर से जुड़ने की उम्मीद है जो पहले ही मालदीव रवाना हो चुके हैं.’

पैट कमिंस ने क्या कहा?

पैट कमिंस ने फॉक्स स्पोर्ट्स के द बैक पेज से कहा, ‘जब हम ऑस्ट्रेलिया से बाहर निकले थे तो हमें पता था कि हमें स्वदेश लौटते हुए 14 दिन क्वारंटीन में गुजारने होंगे लेकिन सीमाएं बंद होने से किसी ने भी इससे पहले इस स्थिति का अनुभव नहीं किया था. इससे यहां मौजूदा ऑस्ट्रेलियाइयों में थोड़ी घबराहट है लेकिन हमने जून की शुरुआत तक टूर्नामेंट में खेलने का अनुबंध किया था इस लिए उम्मीद है कि सब कुछ 15 जून तक खुल जाएगा और हम वापस लौट पाएंगे.’



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here