Moto G 100 आज ग्लोबल मार्केट में करेगा एंट्री, Oppo के इस फोन को देगा टक्कर

0
7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मोटोरोला का प्रीमियम स्मार्टफोन Moto G 100 आज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है. हाल ही में इस फोन की कुछ तस्वीरें सामने आईं थी, जिसके बाद इसके कलर समेत इसके डिजाइन और कैमरे के बारे में पता चला था. ये फोन मार्केट में ब्लू और व्हाइट कलर के साथ उतारा जाएगा. आइए जानते हैं फोन से जुड़ी कुछ और डिटेल्स.

Moto G 100 के स्पेसिफिकेशंस

Moto G 100 में 6.7 इंच डिस्प्ले दी जा सकती है. फोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसमें 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.

कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो Moto G 100 में 64 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए जा सकते हैं. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि पावर के लिए फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

Oppo F19 Pro से हो सकता है मुकाबला

Moto G 100 का मुकाबला भारत में Oppo F19 Pro से हो सकता है. इस फोन में 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1800 पिक्सल है. इसकी डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन MediaTek Helio P95 SoC प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं. फोन की कीमत 21,490 रुपये है.

ये भी पढ़ें

8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 9, जानें क्या हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस

Amazon Fab Phones Sale: इन टॉप ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर्स

Source link

  • टैग्स
  • Moto G 100
  • Moto G 100 launch
  • Motorola
  • OPPO F19 Pro+
  • ओप्पो एफ 19 प्रो
  • मोटो जी 100
  • मोटो जी 100 लॉन्च
  • मोटोरोला
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखदिल्ली पुलिस की जांबाज महिला सब इंस्पेक्टर, बदमाशों की गोलियों का सामना करते हुए किया एनकाउंटर
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here