महाराष्ट्र: कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लेने के थोड़ी देर बाद शख्स की मौत, कारण अभी पता नहीं

7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

महाराष्ट्र: कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लेने के थोड़ी देर बाद शख्स की मौत, कारण अभी पता नहीं

भिवंडी में 45 साल के शख्स की वैक्सीन लगवाने के थोड़ी देर बाद मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भिवंडी:

महाराष्ट्र के भिवंडी में मंगलवार को 45 साल के एक शख्स की कोविड वैक्सीन लगवाने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई. अभी तक शख्स की मौत का कारण पता नहीं चल पाया. एक नेत्र विशेषज्ञ के ड्राइवर के तौर पर काम करने वाले, दो बच्चों के पिता सुखदेव किरदित मंगलवार को भिवंडी के एक अस्पताल में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने गए थे. यहां पर उन्हें वैक्सीन लगाने के बाद ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया था.

यह भी पढ़ें

लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद ही किरदित 15 मिनट बाद ऑब्जर्वेशन रूम में बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत पास के इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शख्स ने 28 जनवरी को बतौर स्वास्थ्यकर्मी कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली थी. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और पोस्टमार्टम के बाद चीजें साफ होंगी.

यह भी पढ़ें : पटना : वैक्सीन लेने के बावजूद मेडिकल स्टूडेंट की कोरोना से मौत, 15 दूसरे छात्र भी मिले पॉजिटिव

अस्पताल के डॉक्टर केआर खराट ने कहा कि ‘एक महीने उन्होंने अपनी पहली डोज ली थी और उस वक्त कोई दिक्कत नहीं था. इस वाले डोज के पहले उनका फुल चेक-अप हुआ था. हमें जानकारी मिली कि सालों से उन्हें ब्लड प्रेशर और पैरों में सूजन हो जाने जैसी समस्या थी. लेकिन आज के डोज के पहले चेकअप में बीपी और ऑक्सीजन लेवल वगैरह सबकुछ सामान्य था.’

बता दें कि देश में कोरोना के खिलाफ 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. पहले चरण में लाखों हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया था. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता दी गई थी. 1 मार्च से वैक्सीनेशन ड्राइव का दूसरा चरण शुरू हुआ है. इस चरण में 60 से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 से ऊपर की उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा.

मंगलवार को महाराष्ट्र में कुल 33,044 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. कोरोनावायरस के मामलों की बात करें तो राज्य में बीते दिन 7,863 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,69,330 हो गई. महामारी से 54 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 52,238 हो गई.

देश में आम जनता के वैक्सीनेशन के दूसरे दिन कहीं जोश तो कहीं झिझक नजर आई

Source link

  • TAGS
  • Bhiwandi
  • corona vaccine deaths
  • Coronavirus vaccine
  • Maharashtra
  • man dies after vaccination
  • vaccination
  • कोरोनावायरस वैक्सीन
  • कोविड-19 वैक्सीनेशन
  • भिवंडी
  • महाराष्ट्र
  • वैक्सीन लगवाने के बाद शख्स की मौत
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleदिल्ली नगर निगम उपचुनाव परिणाम : AAP का बोलबाला, BJP का सूपड़ा साफ
Next articleMeat Eaters’ Alert: हफ्ते में तीन दिन प्रोसेस्ड मीट का सेवन, यानी नौ बीमारियों का जोखिम- रिसर्च
Team Hindi News Latest