6वीं क्लास की लड़की के बैग में मिला उर्दू में लिखा डॉक्यूमेंट, मां से बोली- यह निकाहनामा है, मेरा किडनैप किया और…

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


love jihad urdu document found in sixth class girl bag hindu girl abducted married gorakhpur muslim - India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
6वीं क्लास की लड़की के बैग में मिला उर्दू में लिखा डॉक्यूमेंट, मां से बोली- यह निकाहनाम

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 23 साल के युवक ने 14 साल की लड़की का अपहरण किया और फिर उसका धर्म परिवर्तन कराके उसे शादी करने पर मजबूर किया। आरोपी पर नए धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की की मां की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि युवक ने लड़की को घर छोड़ने से पहले उसे ‘निकाहनामा’ दिया और धमकी दी कि वह इस बारे में किसी को न बताए।

पढ़ें- ‘लद्दाख विवाद के दौरान अमेरिका ने भारत को उपलब्ध करवाई सूचना और जरूरी उपकरण’- पेंटागन कमांडर

पुलिस ने आरोपी युवक तबारक खान को बुधवार को गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में उसके घर से गिरफ्तार किया और उस पर धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत और अपहरण का मामला दर्ज किया। आरोपी बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है और शाहपुर में किराए का मकान लेकर रहता है। वहीं लड़की के माता-पिता मजदूर हैं। लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि तबारक खान उसकी बेटी को परेशान कर रहा था। बेटी 6वीं कक्षा में पढ़ती है और 3 दिन पहले उसे उसके बैग से ऊर्दू में लिखा हुआ डॉक्यूमेंट मिला। पूछने पर बेटी ने बताया कि यह निकाहनामा (शादी का प्रमाण पत्र) है।

पढ़ें- अरुणाचल सीमा तक बुलेट ट्रेन चलाएगा चीन, जून में होगी शुरुआत

मां ने कहा, “मेरी बेटी ने कहा कि तबारक ने 1 मार्च को उसका अपहरण कर लिया और फिर उसका धर्म परिवर्तन कराके उससे शादी की। उसे धमकी दी कि यदि उसने परिवार में किसी को बताया तो वह उसे मार देगा। इसके बाद उसने उसे बेटी को घर छोड़ दिया।” महिला ‘निकाहनामा’ लकर पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

पढ़ें- IMD Alert: दिल्ली में आज और कल हो सकती है बारिश, जानिए मौसम विभाग ने जताया क्या अनुमान

शाहपुर के स्टेशन हाउस ऑफिसर एस.के. सिंह ने कहा, “लड़की की मां की शिकायत पर रविवार को हमने अपहरण की धाराओं और गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण कानून के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। लड़की की मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। लड़की के बयान होने के बाद अन्य धाराओं को जोड़ा जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि निकाहनामे में लड़की का नाम बदल दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसने लड़की के धर्म परिवर्तन कराने और निकाह करने में तबारक की मदद की। (IANS)

पढ़ें- पढ़ें- पंचायत ने सुनाया फरमान, अगर लड़कियों ने पहनी जींस और स्कर्ट तो होगा…

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



Source link