No Phone Day मनाकर ट्रोल हो गए Milind Soman, फैन बोले- वीडियो कैसे शूट किया सर?

0
7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

br>

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमंद (Milind Soman) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें व वीडियो साझा करते रहते हैं. मिलिंद फिटनेस फ्रीक हैं और नैचुरल माहौल में वक्त बिताना पसंद करते हैं. फिटनेस वीडियो शेयर करते वह अपने फैंस को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके लिए वह ट्रोल हो गए.

कैप्शन में कही ये बात
वीडियो में मिलिंद सोमन (Milind Soman) एक नैचुरल लोकेशन पर एक तरबूज के साथ वर्कआउट करते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में मिलिंद ने लिखा, ‘संडे को अब नो फोन डे तय किया गया है. 36 घंटे तक बिना किसी भी गैजेट के रहना काफी रिफ्रेशिंग होता है. इससे स्ट्रेस भी खत्म हो जाता है. स्ट्रेस की वजह से भी हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, इसलिए उन चीजों से दूर रहने की कोशिश कीजिए जिनसे आपको बेवजह का स्ट्रेस होता है.’

जमकर ट्रोल हुए मिलिंद
मिलिंद (Milind Soman) की इस पोस्ट को फैंस ने खूब लाइक किया है लेकिन साथ ही साथ उन्हें इस पोस्ट पर लिखे गए कैप्शन के लिए जमकर ट्रोल भी किया गया है. एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ‘ऐसा कहने के लिए माफी चाहता हूं सर. मैं आपका सबसे बड़ा फैन हूं… लेकिन फिर भी मैं आपसे ये पूछना चाहता हूं कि आपने ये वीडियो शूट कैसे किया? बिना गैजेट्स के.’

कोविड पॉजिटिव हुए थे मिलिंद
एक अन्य फैन ने भी इसी क्रम में कॉमेंट किया, ‘सर अगर ये नो फोन डे तो फिर आपने ये वीडियो फिल्माया कैसे है.’ बता दें कि मिलिंद सोमन (Milind Soman) अप्रैल में कोविड पॉजिटिव हो गए थे और उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट किया था. मिलिंद अपने घर पर रहकर देसी उपचार कर रहे थे जिसके बाद वह काफी कम समय में इससे रिकवर भी कर गए.

ये भी पढ़ें

Indian Idol 12 के सेट से नदारद हैं नेहा कक्कड़, इंस्टाग्राम पर शेयर की ‘कोविड रिपोर्ट’

Seeti Maar में Salman Khan के डांस पर फिदा हुईं Disha Patani, कहा- उनकी तरह कोई नहीं नाच सकता

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here