Home आर्थिक Opening bell: सेंसेक्स 291 अंकों की तेजी के साथ 51 हजार के...

Opening bell: सेंसेक्स 291 अंकों की तेजी के साथ 51 हजार के पार खुला, निफ्टी में भी उछाल

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (28 मई, शुक्रवार) भी बढ़त पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 291.44 अंकों यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 51406.66 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 99.10 अंक यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 15437.00 के स्तर पर खुला। 

मई माह में पेट्रोल- डीजल 14 बार हुआ महंगा, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

आज शुरुआती कारोबार के दौरान SBI, HCL टेक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, L&T, ONGC, अल्ट्राटेक सीमेंट, TCS, ITC, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस और मारुति के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं NTPC, पावर ग्रिड, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर लाल निशान पर खुले। आज कुल 1363 शेयरों में तेजी आई, 419 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 60 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 194.95 अंक (0.38 फीसदी) ऊपर 51310.17 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 39.80 अंक (0.26 फीसदी) ऊपर 15377.70 पर था।

ट्विटर ने भारत में उनके स्टाफ की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की

आपको बता दें कि बीते सत्र (27 मई, गुरुवार) में बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 51 हजार और निफ्टी 15 हजार के पार बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 97.70 अंक यानी 0.19 फीसदी ऊपर 51,115.22 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 36.40 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 15,337.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here