Poco M3 Pro भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन हुए लीक

0
4
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco (पोको) भारत में अपना नया हैंडसेट M3 Pro (एम3 प्रो) लॉन्च करने जा रही है। इस फोन की लीक रिपोर्ट्स लंबे समय से सामने आ रही है। वहीं अब लॉन्च से पहले इसकी कीमत का खुलासा हुआ है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Poco M3 Pro की लॉन्चिंंग को लेकर घोषणा की थी। हालांकि अब तक इसकी लॉन्चिंग डेट से जुड़ी कोई जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की है। 

वहीं लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, Poco M3 Pro स्मार्टफोन को 8 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। मालूम हो कि, Poco M3 Pro पहले ही यूरोप में लॉन्च हो चुका है। यूरोपीय मार्केट में इस फोन को 180 यूरो (करीब 16,100 रुपए) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में…

iQOO Z3 5G के लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

लीक रिपोर्ट्स
टिप्स्टर The Leaks Guy के अनुसार, Poco M3 Pro को भारत में 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस कीमत में 6GB रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसका 64GB वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। 

Poco M3 Pro: स्पेसिफिकेशन्स 
इस स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की फुल HD+ रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। 

GOQii Smart Vital Junior फिटनेस बैंड भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। Poco M3 Pro स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिप मिलेगा। जबकि पावर बैकअप के लिए 18W फास्टचार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी इस फोन में मिलेगी। 
 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here