Samsung Galaxy S20 FE का 5G वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत  

0
14
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने भारत में नया Galaxy S20 FE (गैलेक्सी एस20 एफई) के 5G वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Samsung.com, Amazon.in और Samsung एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ लीडिंग रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है। फिलहाल इसे 31 मार्च यनी कि आज स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइज पर खरीदा जा सकता है। 

Galaxy S20FE 5G की वास्तविक कीमत 55,999 रुपए है। जबकि आज इसे 8000 रुपए का इस्टैंट डिस्काउंट ऑफर के तहत 47,999 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन तीन कलर में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस फोन की खासियत…

Boat Airdopes 621 ईयरफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Samsung Galaxy S20FE 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.5 इंच की sAMOLED इनफिनिटिव O डिस्प्ले दी गई है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 30X स्पेस जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम/ प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Motorola ने लॉन्च किया Moto G50 स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4500mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन को सिंगल चार्ज में एक दिन का बैकअप देने में सक्षम है। फोन की बैटरी को वायरलेस पावर शेयर और वायरलेस फास्ट चार्जिंग 2.0 और 25W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here