Vivo V21 5G आज भारत में देगा दस्तक, लेटेस्ट फीचर्स के साथ इस फोन को देगा टक्कर

0
25
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अप्रैल महीना स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद खास रहा. इस महीने सैमसंग, ओप्पो, रियलमी समेत कई कंपनियों ने अपने 5G फोन भारत में लॉन्च किए. वहीं आज चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo भी भारतीय बाजार में अपना नया 5G फोन Vivo V21 5G लॉन्च करने जा रही है. ये स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. वीवो के इस मोस्ट अफोर्डेबल 5G फोन की लॉन्चिंग आप कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी. आइए जानते हैं फोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में.

ये हो सकती है कीमत
Vivo V21 5G फोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को मलेशिया में 29,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में इस फोन को अफोर्डेबल कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

संभावित स्पेसिफिकेशंस
Vivo V21 5G में एक 6.44 इंच की फुल एचडी+ AMOLED एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. इसमें 500 nits का पीक ब्राइटनेस होगी. फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर से लैस हो सकता है. एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करेगा. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. 

ऐसा होगा कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo V21 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. साथ ही एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है. इसके अलावा 2मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है.  

4,000mAh की होगी बैटरी
पावर के लिए Vivo V21 5G स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. दावा है कि ये स्मार्टफोन आधे घंटे में 60 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज हो जाएगा. फोन sunset dazzle, dusk blue और arctic white कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा. 

Samsung Galaxy M42 5G से होगी टक्कर
Vivo V21 5G की भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M42 5G से टक्कर होगी. इस फोन में 6.6 इंच एचडी+ सुपर एमोलेड इनिफिनिटी-यू डिस्प्ले दी गई है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3.1 पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक TB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इस फोन की खासियत है कि इसमें यूजर्स को Knox security और Samsung Pay जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. फोन के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

Samsung Galaxy M42 5G भारत में हुआ लॉन्च, Knox security के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

इस दमदार प्रोसेसर के साथ Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन हुआ पेश, इनसे होगा मुकाबला

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here