Vivo Y33s स्मार्टफोन जल्द भारत में होगा लॉन्च, जानें फोन की कीमत और स्पेसफिकेशंस

चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी भारत में कल अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y33s लॉन्च करने जा रही है. वहीं लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है. भारत में ये स्मार्टफोन 17 हजार रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरे के अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही परफॉर्मेंस के लिए इसमें दमदार प्रोसेसर का यूज किया गया है. आइए जानते हैं फोन के फीचर्स के बारे में.  

स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y33s स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2,400 x 1,080 पिक्सल) है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है. ये ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8GB रैम  128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.   

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y33s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है. वहीं 2 मेगापिक्सल का  मैक्रो स्नैपर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

पावर और कनेक्टिविटी
पावर के लिए Vivo Y33s स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Realme 8 Pro से होगी टक्कर
Vivo Y33s स्मार्टफोन की भारत में Realme 8 Pro से टक्कर होगी. रियलमी का यह स्मार्टफोन कैमरों के मामले में काफी जबरदस्त है. इसमें 108MP+8MP+2MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट  कैमरा है. अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.4 इंच की डिस्प्ले मिल रही है. Realme 8 Pro  में 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

दमदार बैटरी के साथ Vivo Y21 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस के मामले में किनसे रहेगा मुकाबला

Smartphones Under 15000: ये हैं 15,000 रुपये से कम के बेहतरीन स्मार्टफोन, जानें इनके शानदार फीचर्स

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *