World Corona Update: पिछले 24 घंटे में आए 3 लाख 55 हजार से ज्यादा केस, 9714 मरीजों की हुई मौत

0
23
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

दुनियाभर में कोरोना के मामलों में अब भी कमी देखने को नहीं मिल रही है. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 55 हजार 709 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 63 लाख 89 हजार 53 हो गई है. कोरोना का बढ़ता ग्राफ चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि, कई देशों के रोजाना मामलों में कमी देखने को मिल रही है. पहले की तुलना में मौतों के कुल आंकड़ों में भी कमी देखने को मिली है. इसके अलावा, रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला है. बता दें कि दुनिया में अब इस वायरस के संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 16 करोड़ 34 लाख 8 हजार 820 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9,714 मरीजों की मौत हुई है. 


भारत में शुक्रवार को आए 84,332 नए मामले


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को भारत में 84,332 नए कोरोना केस आए और 4002 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं, 1 लाख 21 हजार 311 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. शुक्रवार को 40,981 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले 1 अप्रैल को 81,466 केस दर्ज किए गए थे. 


अमेरिका में कम हो रहे कोरोना के मामले 


अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 9,427 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 43 लाख 15 हजार 873 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 308 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि अब अमेरिका में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 6 लाख 14 हजार 955 हो गई है.


ब्राजील और रूस के दैनिक मामलों पर एक नजर


वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 75 हजार 778 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 2,008 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 29 हजार 463 हो गई है.


पिछले 24 घंटे में रूस में 13 हजार 510 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 399 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख 75 हजार 722 हो गई है.


ये भी पढ़ें-


गोवा सरकार कोरोना मृत्यु दर में कमी के लिए देगी Ivermectin की दवा, WHO ने ऐसा न करने की दी चेतावनी


दिल्ली में अगले हफ्ते से खुल सकते हैं सैलून और वीकली बाजार, व्यापारियों ने केजरीवाल सरकार से की मांग



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here