Xiaomi Mi 11 Lite स्मार्टफोन 22 जून को भारत में करेगा एंट्री, सबसे पतले फोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स

0
38
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपना सिक्का जमाने वाली चीनी कंपनी Xiaomi जल्द अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 22 जून को Mi 11 Lite को भारतीय मार्केट में उतारेगी. ये कंपनी का अब तक का सबसे पतला और वजन में सबसे हल्का फोन माना जा रहा है. फोन को इसी साल मार्च में कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है. वहीं भारत में इस फोन की एंट्री से पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं. आइए उन पर एक नजर डालते हैं. 

स्पेसिफिकेशंस
Mi 11 Lite स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है. साथ ही इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है.  फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर से लैस होगा. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस फोन में 8 GB रैम और 128 GB  इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. ये फोन 4G और 5G दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है.

कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Mi 11 Lite फोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो-मैक्रो लेंस दिया जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. 

पावर और कनेक्टिविटी
पावर के लिए फोन में 4250mAh की बैटरी दी जाएगी, जो  33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. इस फोन में साइड माउटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. 

OnePlus Nord CE 5G से होगी टक्कर
Xiaomi Mi 11 Lite की भारत में OnePlus Nord CE 5G से टक्कर होगी. इस फोन में 6.43 इंच फ्लैट डिस्प्ले, ग्लॉसी प्लास्टिक रियर पैनल, मेटल फ्रेम और मोटे बेजेल दिए जा सकते हैं. साथ ही इसमें साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है. फोन ट्रिपल रियर कैमरा, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स से लैस हो सकता है. फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

Tecno Spark 7T स्मार्टफोन इस दिन भारतीय बाजार में देगा दस्तक, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स

Realme C25s स्मार्टफोन ने भारत में मारी एंट्री, गेमर्स को इसलिए पसंद आएगा ये फोन

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here