इंश्योरेंस खरीदते समय रहें सावधान, धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

0
15
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

इंश्योरेंस हमारे भविष्य को सुरक्षित करती है और कोरोना काल में इसका महत्व कहीं ज्यादा बढ़ गया है. हालांकि इंश्योरेंस के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी भी होती है. आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको इंश्योरेंस खरीदते वक्त जरूर रखना है.

एजेंट की हर बात को करें क्रॉस चेक
किसी भी तरह की बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले जो सबसे जरूरी है कि आप बीमा एजेंट के हर दावे की सत्यता खुद जांचें. ग्राहकों को पॉलिसी बेचने के लिए बीमा एजेंट आमतौर पर बड़े-बड़े दावे करते हैं. अक्सर बीमा एजेंट यह भी कहते हैं कि सिर्फ आप साइन कर दें बाकी सब मैं कर दूंगा. याद रखें कि बीमा एंजेट वही बातें बताते हैं जो कि आपको पसंद आती हैं. अक्सर वह तकनीकी बातों को नहीं बताते. इसलिए बीमा एजेंट के हर दावे की खुद जांच करें. उसके बाद ही कोई फैसला लें.

बीमा कंपनी को फोन करें
बीमा उत्पाद के बारे में खुद जानकारी इकट्ठा करें और इसके लिए बीमा कंपनी में फोन करना सबसे आसान उपाय है. बीमा कंपनियों के 24 घंटे वाले टोल फ्री नंबर उपलब्ध हैं. इन नंबरों पर फोन कर सारी जानकारी जुटानी चाहिए. अगर एजेंट के किसी भी दावे पर आपके शक हो तो तुरंत इन फोन नंबरों पर कॉल कर सही जानकारी लेनी चाहिए.

फर्जी कॉल
आजकल इंश्योरेंस के नाम पर फर्जी कॉल आना बड़ी समस्या बन गया है. फर्जी कॉल करने वाले आपको बड़े-बड़े ऑफर देने का लालच दे सकता है. ऐसे लोग आपको भारी बोनस, ब्याज मुक्त जैसे झूठे वादे करते हैं. इसलिए आप प्रामाणिक बीमा चैनल से ही पॉलिसी खरीदें. ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने का प्लान है  तो जांच लें कि बीमाकर्ता वेबसाइट का डोमेन असली है या नहीं.

सुरक्षित पेमेंट विकल्प
धोखाधड़ी से बचने का एक बेहद प्रभावी उपाय यह है कि पेमेंट का सुरक्षित विकल्प चुनें. कैश भुगतान से बचें. चेक, डेबिट और क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन तरीकों से पेमेंट करें. ऐसा करना लेनदेन की कड़ी स्थापित करने में मदद करता है. आपके पास एक प्रमाण होता है कि आपने किसे पैसा दिए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में लोग हेल्थ इंश्योरेंस को दे रहे प्राथमिकता, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Source link

  • टैग्स
  • insurance
  • Insurance Agent
  • Insurance Fraud
  • premium
  • प्रीमियम
  • बीमा
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखभारत में पहली बार इंसानों से जानवरों में फैला कोरोना, 8 शेर पाए गए संक्रमित
अगला लेखबंगाल: कल सुबह 10:45 बजे तीसरी बार CM पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी से हारी हैं चुनाव
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here