इन कर्मचारियों पर सरकार हुई मेहरबान, ग्रेच्युटी में 1 से 7 लाख तक का होगा फायदा

नई दिल्लीः केंद्र सरकार में काम करने वाले इन कर्मचारियों के ग्रेच्युटी में 1 से 7 लाख तक का फायदा होगा. हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में सरकार की ओर से बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद इन कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार रिटायर कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ते में 11 फीसद की बढ़ोतरी का फायदा देने के लिए राजी हो गया है. सरकार के इस कदम से जूनियर से सीनियर लेवल के कर्मचारी को रिटायरमेंट फंड में करीब 1 लाख से 7 लाख रुपये की बढ़ोतरी होगी. सरकार की ओर से यह फायदा ग्रेच्युटी और छुट्टी के बदले नकद भुगतान के तौर मान्य होगा.


सरकार की ओर से डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है. इस फैसले से करीब 65.26 लाख पेंशनर्स और लगभग 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा. सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों का मासिक वेतन, प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ और ग्रेच्युटी की राशि में भी इजाफा होगा.


बता दें कि केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी. अब डीए में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है जो कि एक जुलाई 2021 से लागू की गई है. वहीं, कर्मचारी मांग कर रहे थे कि उन्हें सरकार बढ़ोतरी को रोकने के समय से ही डीए का भुगतान करे. हालांकि सरकार ने ऐसा करने से इंकार कर दिया है. केंद्र सरकार की ओर से पेंशनर्स को भी लाभ दिया गया है. पेंशनर्स को भी महंगाई राहत (डीआर) में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसे भी एक जुलाई 2021 से लागू किया गया है.


बंगाल की मुख्यमंत्री की कुर्सी दांव पर, जानें क्यों है ममता बनर्जी के लिए ये उपचुनाव इतना अहम


Bhawanipur Bypoll: आज प्रचार के आखिरी दिन ममता के लिए TMC ने झोंकी ताकत, BJP ने 80 नेताओं को मैदान में उतारा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *