क्या आपका आधार PAN कार्ड से लिंक, घर बैठे चेक करें स्टेटस, जानें पूरा प्रोसेस 

0
40
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आधार कार्ड और पैन कार्ड के लिंक करने की आखिरी तारीख नजदीक है। ऐसे में अगर अभी तक आपने अपना आधार कार्ड और पैन कार्डको एक दूसरे से लिंक नहीं किया है तो 30 जून के बाद आपको काफी समस्या उठानी पड़ सकती है। नए नियमों के अनुसार 30 जून के बाद अगर तरीख बढ़ाई नहीं गई तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। साथ ही आपके कई बैंकिंग सेवाओं पर रोक लगा दी जाएगी। आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे जान सकते हैं कि आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है या नहीं, आइए जानते हैं कि क्या है प्रक्रिया 

क्या यूनतम वेतन तय करने में होगी देरी? मंत्रालय ने अपनी सफाई में कही यह बात 

ऐसे आसानी से कर सकते हैं चेक कि आपका आधार पैन से लिंक है या नहीं 

1- सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर लाॅगइन करें। 

2- होम पेज पर ‘Link Aadhar’ पर क्लिक करें। 

3- ‘Know About your Aadhaar Pan Linking Status’ पर जाकर Link Aadhar पर क्लिक करें। 

4- एक नया विंडो ओपन होगा, जहां पैन और आधार सः जुड़ी डीटेल्स लिखें। 

5- ‘View Link aadhar Status’ इसके आपकी स्थिति पता चल जाएगी। 

SMS से भी चेक कर सकते हैं स्टेटस 

अपने रजिस्टर्ड नंबर से 12 अंको का आधार नंबर लिखें।  स्पेस दें फिर 10 अंकों का पैन नंबर लिखें। 

इसके बाद 567678 या 56161 पर SMS करें। 

इसके बाद आपको उत्तर आएगा। 

HDFC के शेयर धारकों के लिए अच्छी खबर, कंपनी ने मुनाफा बांटने की घोषणा की 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here