पीएम किसान: बिहार के 99 फीसद लाभार्थियों को मिली 2021 की पहली किस्त, जानें आपकी कहां है लटकी

0
14
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पीएम किसान सम्मान निधि 2021 की पहली किस्त सबसे ज्यादा बिहार के किसानों को मिली है। यहां इस योजना से जुड़े 99 फीसद किसानों के खातों में अप्रैल-जुलाई की 2000 रुपये की किस्त पहुंच चुकी है। 46 फीसद लाभार्थियों के साथ असम सबसे निचले पायदान पर है। अभी तक इस साल की पहली किस्त के रूप में 10 करोड़ 31 लाख 45 हजार 435 पीएम किसान के लाभार्थियों के खातों में 2000-2000 की रकम भेजी जा चुकी है।

पीरियड    किसानों की संख्या
APR-JUL 2021-22  : 10,31,45,435
DEC-MAR 2020-21  : 10,17,08,537
AUG-NOV 2020-21  : 10,21,87,098
APR-JUL 2020-21  : 10,49,20,102
DEC-MAR 2019-20  : 8,95,24,701
AUG-NOV 2019-20  : 8,76,11,681
APR-JUL 2019-20  : 6,63,17,214
DEC-MAR 2018-19  : 3,16,06,319

स्रोत: पीएम किसान पोर्टल

यह भी पढ़ें: धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 72 रुपये बढ़कर 1,940 रुपये प्रति क्विन्टल हुआ, बाजारा में 100 रुपये बढ़े

बता दें अब तक 11 करोड़ से अधिक किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर लाभार्थी को 6000 रुपये की धनराशि 2000-2000 की तीन किस्तों में देती है। योजना शुरू होने से लेकर अब तक मोदी सरकार 8 किस्तें किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर कर चुकी है। इसके बावजूद कई किसानों को उनके खाते में पैसा नहीं पहुंचा है। वहीं बहुत से ऐसे रजिस्टर्ड किसान हैं, जिनको अब तक कोई किस्त नहीं मिली।

राज्यवार देखें साल 2021 की पहली किस्त कितने किसानों के खातों में पहुंची

राज्य

अप्रैल-जुलाई की किस्त प्रतिशत में

जम्मू-कश्मीर 75
हिमाचल प्रदेश 96
पंजाब 75
उत्तराखंड 94
उत्तर प्रदेश 92
हरियाणा 92
राजस्थान 92
बिहार 99
पश्चिम बंगाल 82
मध्य प्रदेश 95
गुजरात 92
छत्तीसगढ़ 72
ओडिशा 92
आंध्र प्रदेश 82
पुड्डुचेरी 92
केरल 93
कर्नाटक 94
महाराष्ट्र 83
सिक्किम 82  
असम 46
मिजोरम 47
मणिपुर 48
अरुणाचल प्रदेश 96

अगर आपको अप्रैल-जुलाई की 2000 रुपये की किस्त नहीं मिल पाई है तो हो सकता है आपके कागजात में कोई कमी रह गई हो। हो सकता है आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती हो। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी। ऐसी गलती को आप घर बैठे दुरुस्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी जाने की जरूरत नहीं है।

  • PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  • अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
  • अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें

यह भी पढ़ें: मंडी भाव: शुद्ध सरसों तेल के लिए अभी करना होगा और इंतजार, सोयाबीन, कच्चा पाम तेल कीमतों में गिरावट

इसे अलावा वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं। जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ठीक किया जा सकता है। आपके पैसे क्यों अटक गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, ताकि आप गलतियों को सुधार सकें।

फिर भी न बने बात यहां करें संपर्क

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी: [email protected] 
  •  

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here