बिटक्वाइन इनवेस्टर्स को पेटीएम ने दिया बड़ा झटका, नियम बदलने के साथ ही बढ़ेंगी मुश्किलें 

0
15
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

लगातार कीमतों में आ रही गिरावट के बाद अब पेटीएम ने भी क्रिप्टोकरेंसी करेंसी के इनवेस्टर्स को बड़ा झटका दिया है। शुक्रवार को पेटीएम ने Wazirx, ZebPay, Coinswitch जैसी संस्थाओं को बैंकिंग सपोर्ट बंद करने का फैसला किया। Wazirx, ZebPay, Coinswitch के जरिए ही भारत में लोग बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी खरीद पा रहे थे। लेकिन अब पेटीएम के इस फैसले के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ेंगी। 

क्या है मामला 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों से क्रिप्टोकरेंसी के ट्रेड से दूर रहने की बात कही थी। पेटीएम का यह फैसला आरबीआई के निर्देश से जोड़कर देखा जा रहा है। Wazirx, ZebPay, Coinswitch जैसे प्लेटफाॅर्म पेटीएम बैंक के जरिए ट्रांजैक्शन कर पा रहे थे। लेकिन आज से यह सभी प्लेटफाॅर्म ऐसा नहीं कर पाएंगे। अगर कोई प्रयास करता भी है तो उसका पैसा 7 से 10 दिन के अंदर रिफंड आ जाएगा। 

फ्री मिलेगी स्पूतनिक वैक्सीन बशर्ते आपको करना होगा यह काम

अब क्या हैं विकल्प 

भारत में अकेले WazirX के जरिए 40 लाख लोग पैसा क्रिप्टोकरेंसी में लगा रहे थे। पेटीएम के बाद अब क्रिप्टोकरेंसी इनवेस्टर्स Peer-To-Peer के जरिए ट्रेड कर पाएंगे। सरल शब्दों में अगर कहा जाए तो रुपये को पहले डाॅलर में चेंज करना होगा, उसके बाद क्रिप्टोकरेंसी खरीदी जा सकेगी। 

सस्ता सोना खरीदने का एक और मौका, 24 से 28 मई के बीच 500 रुपये की मिल रही है छूट, जानें गहने खरीदने से क्यों बेहतर है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत में क्या हैं नियम 

भारत में अभी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई स्पष्ट कानून नहीं है।  सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने भी क्रिप्टोकरेंसी के ट्रेड पर रोक नहीं लगाई है। हालांकि, समय-समय पर आरबीआई की तरफ से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एडवाइजरी आती रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई कानून ला सकती है। 



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here