मैच के दैरान Shakib Al Hasan ने की बदतमीजी की सारी हदें पार, अब मांगी माफी

0
27
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्‍ली: बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) एक नए विवाद में फंस गए हैं. मैच के दौरान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अंपायर से लड़ पड़े, इतना ही नहीं गुस्से में उन्होंने स्टंप तक उखाड़ डाले. जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. अब शाकिब ने अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांगी है.

शाकिब अल हसन ने माफी मांगी

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने ट्विटर पर इस घटना के लिए माफी मांगी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं टीम से, मैंनेजमैंट से, टूर्नामेंट ऑफिशियल से माफी मांगता हूं. आशा करता हूं कि मैं ऐसा भविष्य में दौबारा नहीं करूंगा. धन्यवाद और सबको ढेर सारा प्यार’.

मैच के दौरान शाकिब अल हसन ने की बदतमीजी

दरअसल ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2021 में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अभानी लिमिटेड के बीच एक मुकाबला खेला जा रहा है . इस मुकाबले में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) एक बार नहीं दो बार गुस्से में अपना आपा खो बैठे.

 

मुकाबले में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) गेंदबाजी करने उतरे और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने मुशफिकुर रहीम को चकमा दे दिया. अंपायर से शाकिब ने आउट की अपील की लेकिन अंपायर में मना कर दिया. जिसके बाद शाकिब गुस्से में आ गए और स्टंप पर लाट मारी, इतना ही नहीं इसके बाद वो अंपायर पर बुरी तरह चिल्लाने लगे.

 

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने मैच के दौरान एक बार फिर गुस्सा दिखाया, और अंपायर पर चिल्लाते हुए आए. जिसके बाद गुस्से में उन्होंने हाथों से स्टंप उखाड़ दिया और मैदान पर फेंक दिया.शाकिब अल हसन का यह रवैया बेहद ही खराब था.

शाकिब अल हसन का करियर

बांग्लादेश के लिए तीनों प्रारूप में खेलने वाले शाकिब अल हसने ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 57 मैचों में 210 विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में शाकिब के नाम 210 मुकाबलों में कुल 267 विकेट हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाकिब उल हसन ने 76 मैचों में 92 विकेट अपने नाम किये हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ही बात करें, तो इसमें शाकिब अल हसन ने कुल 343 मैचों में 569 विकेट हासिल किये हैं.



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here