सन फार्मा, ल्यूपिन, जुबिलेंट कैडिस्टा ने अमेरिकी बाजार से अपनी दवायें वापस मंगाईं

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

जेनरिक दवाओं बनाने वाली प्रमुख कंपनियों ल्यूपिन, सन फार्मा और जुबिलेंट कैडिस्टा अमेरिका बाजार में अपनी विभिन्न दवाओं को वापस मंगा रही हैं। दवाओं को वापस मंगाने की अलग-अलग वहज है। बता दें अमेरिका दवाओं का सबसे बड़ा बाजार है।

अमेरिका के खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ल्यूपिन की अमेरिका स्थित इकाई सेफप्राजिल की 17,814 शीशियों को बाजार से वापस मंगा रही है। इस दवा का इस्तेमाल कान, त्वचा और अन्य प्रकार के कीटाणु संक्रमण के इलाज में किया जाता है।  यूएसएफडीए ने कहा कि कंपनी इस दवा की प्रभावित खेप को बाजार से वापस मंगा रही है। 

यह भी पढ़ें: एसबीआई लोन फाइनें​स​ लिमिटेड के लोन ऑफर्स से रहें सावधान

यूएसएफडीए ने इसी प्रकार आगे कहा है कि सन फार्मा अपनी मधुमेह के इलाज में काम आने वाली दवा रियोमेट की 13,834 शीशियों को बाजार से वापस मंगा रही है। इस दवा की प्रभावित खेप को अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज इंक ने बाजार में उतारा है। 

अमेरिका स्थित एक अन्य कंपनी जुबिलेंट कैडिस्टा फार्मास्युटिकल्स भी अपनी 12,192 शीशियों को बाजार से वापस मंगा रही है। इस दवा में कुछ खामी रह गई है। यह कंपनी नोएडा स्थित जुबिलेंट लाइफ साइंसेज कंपनी का हिस्सा है। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here