स्मार्टफोन को ऐसे कभी न करें Reset, एक गलती पड़ सकती है भारी

0
30
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

लॉकडाउन की वजह से स्मार्टफोन का यूज बढ़ गया है और ज्यादा यूज करने से अक्सर फोन हैंग करने लगता है. स्मार्टफोन के हैंग हो जाने पर उसे Factory Reset करना बेहतर ऑप्शन लगता है. किसी भी मोबाइल को factory reset करने का मतलब होता है कि उसमें मौजूदा सारा डाटा डिलीट हो जाता है. लेकिन factory reset करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है वर्ना यह काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. मोबाइल फोन को सही तरीके से कैसे रिसेट करना चाहिए. आइए जानते हैं स्मार्टफोन को reset करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

डिलीट हो जाएगा डेटा
अपने स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट करने से पहले यह जान लें कि इससे आपके फोन का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा. डाटा के साथ फोन में मौजूदा एप्स, डाटा, सेटिंग्स, पासवर्ड सब कुछ डिलीट हो जाएगा. फैक्ट्री रिसेट के बाद आपका फोन ठीक वैसे ही हो जाएगा जैसे नया हो.

पूरा बैकअप लें
जब भी आप अपने स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट करें तो उससे पहले फोन के जरुरी डाटा का बैकअप ले लें. आप अपना डाटा किसी दूसरे स्मार्टफोन में या फोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर के सेव कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपना डाटा मैमोरी कार्ड में सेव कर लें. इसके बाद सेटिंग्स में जाकर अपने फोन का डाटा मैमोरी कार्ड में बैकअप के तौर पर सेव कर लें.

ऐसे करें फैक्ट्री रिसेट
याद रखें हर स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अलग होता है और इसलिए हर फोन को रिसेट करने की भी अलग-अलग सेटिंग होती है. इसलिए फोन कोरिसेट करने के लिए उसकी सेटिंग्स में जाएं, यहां जाकर प्राइवेसी या बैकअप एन्ड रिसेट ऑप्शन में जा कर फैक्ट्री रिसेट को सलेक्ट कर लें. इसके बाद रिसेट फोन को सलेक्ट कर लें. आपका फोन रिसेट हो जाएगा.

इन बातों का रखें ध्यान
ध्यान रहे कि बार-बार फोन को फैक्ट्री रिसेट करने से इंटरनल स्टोरेज पर गलत असर पड़ता है. इसलिए जब बहुत जरूरी हो तभी फैक्ट्री रिसेट करें. स्मार्टफोन अगर हैंग हो रहा है तो उसमें से गैर जरूरी ऐप्स को डिलीट कर दें.

ये भी पढ़ें

स्मार्टफोन की ये ट्रिक्स आपका काम करेंगी और भी आसान, जानें फोन के सीक्रेट फीचर्स

Realme C25s जून में कर सकता है भारत में एंट्री, मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here