Xiaomi लॉन्च कर रही नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी, महज इतने मिनट में चार्ज होगा फोन

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अगर आपको भी स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज करना पड़ता है और फोन के चार्ज होने में काफी वक्त लगता है तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi आज अपनी नई चार्जिंग तकनीक से पर्दा उठाएगी. इस तकनीक की मदद से आने वाले फोन की बैटरी न सिर्फ धांसू होगी बल्की बहुत की कम समय में फोन को फुल चार्ज भी कर देगी.

कम समय में चार्ज होगा फोन
Xiaomi अपने फोन में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे चुकी है, लेकिन अब कंपनी HyperCharge Fast Charging Technology दुनिया के सामने लेकर आ रही है, जिससे स्मार्टफोन्स एक घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाएगा. इस तकनीक के जरिए यूजर्स की बैटरी को लेकर शिकायत दूर हो जाएगी.

New Record हो सकता है नाम
Xiaomi ने New Record के नाम से अपनी नई चार्जिंग तकनीक को लॉन्च कर सकती है. उम्मीद है कि कंपनी 150 या 160 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को इंट्रड्यूस करवाएगी. हालांकि अभी ये सस्पेंस है कि आने वाली नई तकनी वायरलेस होगी या नहीं. हाल ही में खबरें सामने आईं थी कि इसी साल कंपनी 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी लेकर आने वाली है. यह तकनी वायर्ड, वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. 

Mi Air Charge टेक्नोलॉजी
वहीं इस साल शाओमी रिमोट चार्जिंग टेक्नोलॉजी Mi Air Charge को भी पेश कर चुकी है.  इस टेक्नोलॉजी की मदद से बिना किसी भी केबल के एक साथ कई डिवाइस को वायरलेस सिस्टम के तहत चार्ज किया जा सकता है. इसमें यूजर्स को सिर्फ चार्जर के सामने खड़ा होना है और डिवाइस अपने आप चार्ज होने लगेगा. इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी में सेल्फ-डेवलप्ड आइसोलेटेड चार्जिंग पाइल का यूज गया है जो कि डिवाइस को चार्ज करने के लिए हवा में चार्जिंग एनर्जी जनरेट करती है.

ये भी पढ़ें

स्मार्टफोन की ये ट्रिक्स आपका काम करेंगी और भी आसान, जानें फोन के सीक्रेट फीचर्स

ये एडवांस्ड गैजेट्स आपकी फैमिली की हेल्थ और सेफ्टी का रखेंगे ध्यान, जानिए इनके फीचर्स

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here