सस्ते पेट्रोल की संभावना खत्म! OPEC देशों के इस फैसले से कच्चे तेल की कीमतों में लगेगी आग

7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


सस्ते तेल की संभावना खत्म! OPEC देशों के इस फैसले से कच्चे तेल की कीमतों में लगेगी आग


पेट्रोल डीजल की महंगाई के बीच तेल उत्पादक देशों की ओर से एक बुरी खबर आई  है। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक और अन्य सहयोगी देशों ने अपने मौजूदा कच्चे तेल की उत्पादन क्षमता में अप्रैल तक कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है। साथ ही निर्णय किया है कि कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती जारी रहेगी। ओपेक देशों के इस फैसले का असर भारत पर भी पड़ेगा, जहां इस समय पेट्रोल की कीमतें 90 रुपये से 100 रुपये प्रति लीटर के बीच चल रही हैं।

वैश्विक कोरोना महामारी के नए स्वरूप के प्रसार और आर्थिक कमजोरी की चिंता को देखते हुए ओपेक देशों ने उत्पादन में बदलाव करने का फैसला लिया है। सऊदी अरब के नेतृत्व में ओपेक और रूस की अगुवाई में गैर सदस्य देशों की हुई वर्चुअल बैठक के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला। 

पेट्रोल डीजल को लेकर आज सुबह आई Good News, जानिए क्या हैं आज आपके शहर में कीमतें

चीन ने बढ़ाया रक्षा बजट, 2021 के लिए तय किया 6% से अधिक आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य

दस लाख बैरल की कटौती 

खासतौर पर सऊदी अरब द्वारा उत्पादन में दस लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती कम से कम अप्रैल तक जारी रहेगी। अब अगली बैठक अप्रैल में होनी है। बाजार विश्लेषकों को मानना है कि उत्पादन में बढ़ोतरी नहीं होने से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आएगा। अमेरिका में कच्चे तेल की कीमत कीमत 5.6 फीसदी बढ़ कर 64.70 डॉलर प्रति बैरल हो गई है।

पेट्रोल 75 रुपए, डीजल 68 रुपए प्रति लीटर!, GST में आने के बाद इतनी होगी कीमत

टूटी सस्ते तेल की उम्मीद 

ओपेक देशों के इस फैसले से भारत की सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सरकार को उम्मीद थी कि उत्पादन बढ़ने पर कीमतों में कमी आएगी और टैक्स कम नहीं करना पड़ेगा। गुरुवार को मीटिंग से पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओपेक देशों से कहा कि उत्पादन बढ़ाकर कीमतों में ठहराव लाया जाए। हालांकि इस बीच भारत में पेट्रोल डीजल पर जीएसटी लगाने की मांग उठ रही है। जिससे कीमतों में भारी गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। 



Source link

  • TAGS
  • crude Oil prices news
  • crude Oil prices surge
  • crude Oil prices surge latest news
  • opec countries
  • OPEC countries decision
  • OPEC countries latest news
  • OPEC countries meeting
  • OPEC countries on oil prices
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleWeather Updates: देश के इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका, जानें मौसम का हाल 
Next articleOpening bell: लगातार दूसरे दिन गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का
Team Hindi News Latest