Bank Strike: 15 और 16 मार्च हड़ताल के कारण बंद रहेंगे बैंक, पहले निपटा लें काम 

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

इस सप्ताह जहां शिवरात्रि और अन्य छुट्टियों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं अगले सप्ताह 15 और 16 मार्च को यूनियंस की हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे। अगले 6 दिनों को देखें तो सिर्फ 12 मार्च को ही बैंक खुलेंगे, लेकिन उम्मीद है कि उस दिन भीड़ अधिक रह सकती है। ऐसे में आप अपने सभी काम नेट बैंकिग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे। आइए जानते हैं अगले कुछ दिनों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे। 

किस बैंक में FD करने पर आपको मिलेगी TAX में ज्यादा छूट और बेहतर रिटर्न

11 मार्च- महाशिवरात्रि की छुट्टी 

12 मार्च- इस दिन सभी बैंक खुले रहेंगे। 

13 मार्च- शनिवार छुट्टी 

14 मार्च- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी 

15 और 16 मार्च- बैंक यूनियंस की हड़ताल 

नजदीक है आधार और पैन को लिंक करने की तारीख

बैंक यूनियंस क्यों कर रहे हैं हड़ताल 

15 और 16 मार्च को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के दो दिवसीय हड़ताल का बैंक रिटायरीज फेडरेशन बिहार भी करेगा समर्थन। रिटायरीस फेडरेशन के सेवानिवृत्त हजारों बैंक कर्मी हड़ताल में लेंगे भाग। बैंकों के निजीकरण किए जाने को लेकर सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे। 

Source link