सबसे सस्ते 3GB डेली डेटा प्लान, Jio, Airtel, Vodafone और BSNL के इस प्लान में और क्या हैं फायदे?

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कोरोना महामारी की वजह से वर्क फ्रोम होम का कल्चर आजकल बहुत ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में कई बार जब आपको ऑफिस का जरूरी काम करना हो और आपका इंटरनेट धोखा दे जाए तो आपको बहुत गुस्सा आता है. यही वजह है कि लोग अब अपने फोन में 3 जीबी डेली तक का डेटा प्लान खरीदने लगे हैं. ऑफिस के अलावा मनोरंजन के लिए भी फोन का ही इस्तेमाल होता है. अगर आपके पास अच्छा डेटा प्लान होगा तो आप बिना रुकावट के आसानी से इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं. इससे आपका डेली डेटा खत्म होने या स्पीड कम होने का झंझट भी खत्म हो जाता है. इसीलिए हम आपके  जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल के 3GB वाले डेटा प्लान के बारे में बता रहे हैं. जानते हैं आपके लिए कौन सा 3GB डेटा प्रीपेड प्लान बेस्ट रहेगा.

Airtel के 3GB डेटा प्लान- एयरटेल में आपको डेली 3GB डेटा वाले 2 प्लान मिल जाएंगे. पहला प्लान 558 रुपए का है जिसमें 56 दिन की वैलिडिटी, टोटल 168GB डेटा, रोज 100 SMS और किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा दी गई है. दूसरे प्लान में 398 रुपये में आपको 28 दिन की वैलिडिटी, डेली 3GB डेटा, 100 SMS और फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इन प्लान में Airtel Xstream प्रीमियम का भी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

 BSNL के 3GB डेटा प्लान- कंपनी के 247 रुपये वाले प्लान में रोज 3GB डेटा, 3G नेटवर्क की सुविधा के साथ मिलता है.  इस प्लान की 36 दिन की वैलिडिटी है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है.  दूसरे 997 रुपये वाले प्लान में 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान की 180 दिन यानी 6 महीने की वैलिडिटी है.

Vodafone के 3GB डेटा प्लान- वोडाफोन के 2 3GB डेटा प्लान आपको मिल जाएंगे. जिसमें 558 रुपये और 398 रुपये का प्लान शामिल है. आपको दोनों प्लान में रोज 3 GB डेटा, डेली 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. साथ ही आपको वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन भी दोनों प्लान में दिया जा रहा है. 558 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है और 398 रुपए के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिल रही है.

Jio के 3GB डेटा प्लान- जियो आपको डेली 3GB डेटा के 3 प्लान ऑफर कर रहा है. इसमें 999, 401 और 349  रुपये के प्लान शामिल हैं. कंपनी के 349  रुपये वाले प्लान में 28 दिन तक डेली 3GB डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान में जियो-टू-जियो फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1,000 मिनट और रोज 100 SMS भी मिलते हैं. आपको इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है.

Source link