Holi Sale: Realme के इस फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें क्या हैं ऑफर्स

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

होली के मौके पर चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme अपने स्मार्टफोन सस्ते दाम में मुहय्या करवा रही है. दरअसल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन दिनों Realme holi days sale चल रही है, जो कि 31 मार्च तक चलेगी. इस सेल में कंपनी के स्मार्टफोन को आप सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. इसमें आपको कई शानदार डील्स मिल जाएंगी. इनमें हम बात कर रहे हैं Realme 7 की. आपके पास इस फोन को कम कीमत में खरीदने का बढ़िया मौका है. आप होली पर ये फोन किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कंपनी इस पर कितना डिस्काउंट दे रही है.

कीमत और ऑफर्स

Realme 7 Pro का 6GB+ 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है लेकिन ये फोन इस सेल में आपको महज 13,499 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा फोन के 8GB+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 16,999 की बजाय 15,499 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.

Realme 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी के इस फोन में 6.4 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. रैम 6GB और 8GB दी गई है. फोन में128GB स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ा भी सकते हैं. फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड रियलमी यूआई दिया गया है.

कैमरा और बैटरी

रियलमी 7 प्रो में 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं. फ्रंट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिहाज से रियलमी 7 प्रो में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं. इस फोन में आप दो सिम डाल सकते हैं.

Samsung Galaxy M31s से है मुकाबला

Realme 7 सीरीज का मुकाबला Samsung Galaxy M31s से है. इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले लगाया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Samsung एक्सिनॉज 9611 प्रोसेसर दिया है जोकि 2.3 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड से लैस है. इस नए फोन में 6000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग से लैस है. इस फोन के साथ 25W का फास्ट चार्जर भी मिलता है. इसमें चार कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस , तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा भी 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस फोन की कीमत 19,499 रुपये है.

Samsung Galaxy M31s

₹ 19,499

Samsung Galaxy M31s Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट 30th July 2020
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप NA
डायमेंशन्स (एमएम) NA
वजन (ग्राम) NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) 6000 mAh
रिमूवेबल बैटरी No
फास्ट चार्जिंग Yes
वायरलेस चार्जिंग No
कलर्स Mirage Black, Mirage Blue
नेटवर्क
2जी बैंड GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
3जी बैंड HSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड Yes
डिस्पले
टाइप Super AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors
साइज 6.5 inches
रेसॉल्यूशन 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 3
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano-SIM
नंबर ऑफ सिम Dual SIM (GSM and GSM)
स्टैंड-बाई Dual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10, One UI 2.0
प्रोसेसर octa-core
चिपसैट Exynos 9611 (10nm)
जीपीयू Mali-G72 MP3
मैमोरी
रैम 6GB RAM
इंटरनल स्टोरेज 128GB
कार्ड स्लॉट टाइप microSDXC
एक्सपेंडेबल स्टोरेज NA
कैमरा
रियर कैमरा 64 MP + 12 MP + 5 MP + 5 MP
रियर ऑटोफोकस Yes
रियर फ्लैश Yes
फ्रंट कैमरा 32 MP
फ्रंट ऑटोफोकस No
वीडियो क्वालिटी [email protected], [email protected]
साउंड
लाउडस्पीकर Yes
3.5 एमएम जैक Yes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ 5.0, A2DP, LE
जीपीएस Yes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
रेडियो FM radio, RDS, recording
यूएसबी 2.0, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉक Yes
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
एंबिएंट लाइट सेंसर Yes
जाइरोस्कोप Yes

ये भी पढ़ें

भारतीय बाजार में धूम मचा रहे हैं ये सस्ते 5G Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स

10,000 रुपये तक के ये लेटेस्ट स्मार्टफोन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन, कीमत-फीचर्स के बारे में जानिए

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here