सक्सेस मंत्र : ‘आपका भविष्य उस पर तय होता है जो आज आप करते हैं’- महात्मा गांधी

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बीती बातों को भूलाकर आगे बढ़ना ही जिंदगी है। हमारे देश में अनगिनत महापुरुष हुए हैं जिन्होंने अपने ओजपूर्ण विचारों और कर्म से समाज व दुनिया को प्रभावित किया है। इन महापुरुषों के विचार आज भी हमे सकारात्मक सोच के साथ मुश्किलों को हल करने का रास्ता दिखाते हैं। इनमें कुछ महापुरुष ऐसे भी हुए हैं जो प्रवचन के जरिए लोगों में सुधार लाने की कोशिश करने के बजाए स्वयं वह काम करके लोगों का पथ प्रदर्शन करने का काम किया है। ऐसे में ही महापुरुषों में एक थे महात्मा गांधी।

गांधी जी के आप हजारों विचारों का अध्ययन कर कुछ सीख सकते हैं लेकिन यहां उनका एक ऐसे विचार में बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदलने के लिए काफी है।

महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा “सत्य के साथ मेरे प्रयोग” में लिखा है, “आपका भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप क्या करते हैं।” यानी यदि आपने अपना आज बेहतर कर लिया तो कल निश्चत रूप से ही बेहतर होगा। इसलिए भूत और भविष्य की चिंता छोड़कर वर्तमान को बेहतर बनाने में जुट जाइए। यदि अपने आज का उपयोग सही करते हैं तो आपका भविष्य अपने आप ही अच्छा होगा। 

Source link