iQOO Z3 5G इस तारीख को भारत में करेगा एंट्री, 64 MP कैमरे के साथ मिलेगा ये दमदार प्रोसेसर

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी वीवो के सबब्रांड iQOO भारत में अपना नया स्मार्टफोन Z3 5G लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि ये फोन भारत में आठ जून को भारतीय बाजार में दस्तक देगा. फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लॉन्च करेगी. इससे पहले ये फोन हाल ही में चीन के मार्केट में पेश किया था. फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 

संभावित स्पेसिफिकेशंस
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,408 पिक्सल है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB बढ़ाया भी जा सकता है.

ऐसा हो सकता है कैमरा 
iQOO Z3 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है. वहीं 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

बैटरी और कनेक्टिविटी
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G ड्यूल बैंड, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डायमेंशन 163.95 x 75.30 x 8.50 और वजन 185 ग्राम है. ये फोन Cloud Oxygen, Deep Space और Nebula कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

POCO M3 Pro 5G भी होगा लॉन्च
POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन भी 8 जून को ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन में 6.50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. ये फोन MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 

ये भी पढ़ें

POCO M3 Pro भारत में इस दिन देगा दस्तक, कंपनी के पहले 5G फोन में मिलेंगे ये फीचर्स

Realme GT 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक, इस फोन से होगा मुकाबला

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here