Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच 22 जून को होगी लॉन्च, जानें इसकी खूबियां 

0
7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी Xiaomi (शाओमी) भारत में इस माह अपनी नई स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी Mi Watch Revolve Active (एमआई वॉच रिवॉल्व एक्टिव) को लॉन्च करेगी। Xiaomi ने सोमवार को स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग से जुड़ी एक माइक्रोसाइट को लाइव किया गया है। यहां Mi Watch Revolve Active को SpO2 के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टवॉच को आगामी 22 जून 2021 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। 

कंपनी ने Mi 11 lite स्मार्टफोन के साथ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter से भी Mi Watch Revolve Active की लॉन्चिंग की घोषणा की है। यहां स्मार्टवॉच को Happier minds and Healthier bodies टैग लाइन के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही इसे Amazon India पर लिस्ट किया गया है। जिससे इसके फीचर्स भी सामने आए हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Samsung Galaxy M32 भारत में 21 जून को होगा लॉन्च

Mi Watch Revolve Active: स्पेसिफिकेशन
Mi Watch Revolve एक राउंडेड शेप वाली स्मार्टवॉच होगी, जो ब्लैक कलर डॉल और नेवी ब्लू कलर स्ट्रैप के साथ पेश की जा सकती है। स्मार्टवॉच को कंट्रोल करने के लिए दो बड़ी बटन Home और Sport दिए जाएंगे। इसमें बिल्ट-इन Amazon Alexa का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही वॉच कॉल और मैसेजिंग नोटिफिकेशन के साथ आएगी।

इस स्मार्टवॉच में हर्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें स्पीड ट्रैकिंग मोड दिए जा सकते हैं। स्मार्टवॉच में VO2 Max, बॉडी एनर्जी मॉनिटर, HR मॉनिटर कई सारे एक्सरसाइज मोड जैसे दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें योगा, साइकलिंग, स्ट्रेचिंग, वेटलिफ्टिंग जैसे मोड मोड मिलेंगे। 

Realme इस दिन लैपटॉप मार्केट में लेगी एंट्री, टैब को भी करेगी लॉन्च

इस स्ट्रैस मैनेजमेंट और स्लीप मॉनिटरिंग मोड दिया जाएगा। इसमें बिल्ट-इन जीपीएस का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही Glonass, Galileo और BDS सपोर्ट दिया जाएगा।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here