Realme की नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, मिलेंगे 80 से ज्यादा स्पोर्ट्स फीचर्स

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आजकल फिटनेस का जमाना है. ऐसे में लोग अपनी फिटनेस के लिए स्मार्टवॉच पहनने लगे हैं. इन वॉच में आपको कई सारे फिटनेस फीचर्स मिलेंगे. मार्केट में कई स्मार्टवॉच आपको मिल जाएंगी. चाइनीज कंपनी Realme ने अब अपनी शानदार स्मार्टवॉच Realme Watch 2 लॉन्च की है. कंपनी ने फिलहाल इसे मलेशिया में लॉन्च किया है. इस वॉच को स्मार्टफोन के जैसे डिजाइन में बनाया गया है. खास बात ये है कि इसमें 80 से ज्यादा स्पोर्ट मोड दिए गए हैं. आप इस वॉच को Buds Q और बड्स एयर जैसे Realme AIoT डिवाइस से ऑपरेट कर सकते हैं. इसमें पावरफुल बैटरी है, जो सिंगल चार्ज में 12 दिन का बैकअप देगी.


Realme Watch 2 के स्पेसिफिकेशन
बात करें इस वॉच के स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 1.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रिजॉल्यूशन 320×320 पिक्सल का है. आपको इसमें शानदार 315mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 12 दिन का बैकअप देती है. इस वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस और 90 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं. इसमें आउटडोर रनिंग, हाइकिंग और योगा शामिल हैं.


Realme Watch 2 के फीचर्स
इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5 मिलेगा. आपको इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और SpO2 जैसे जरूरी सेंसर भी दिए जा रहे हैं. साथ ही वॉच में हाइड्रेशन और मेडिटेशन रिमाइंडर जैसी सुविधा भी दी गई है.


Realme Watch 2 का प्राइस
रियलमी वॉच 2 को फिलहाल मलेशिया में लॉन्च किया गया है. यहां इसकी कीमत MYR 229 यानी करीब 4,100 रुपये है. आपको इसमें ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि रियलमी वॉच 2 जल्द ही भारत में लॉन्च होगी.


आपको बता दें कि पिछले मार्केट में ऐसी कई शानदार स्मार्टवॉच हैं जिनसे Realme Watch 2 का मुकाबला हो सकता है.


Mi Smart Band 5- एमआई के इस बैंड में 1.1 इंच एमोलेड कलर फुल टच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 126×294 पिक्सल का है. कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी 14 दिन चलती है. आपको इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. बैंड को फुल चार्ज करने के लिए 2 घंटे का समय चाहिए. इसमें 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. जिसमें आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, फ्री एक्सरसाइज, योगा, रोइंग मशीन, राइडिंग, इनडोर रनिंग, इंडोर स्विमिंग, इंडोर राइडिंग, इलिप्टिकल मशीन और स्किपिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बैंड को 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं.


ये भी पढ़ें: 12 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ नया वायरलेस हेडफोन हुआ लॉन्च, Xiaomi से होगा सीधा मुकाबला



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here