Realme Watch S का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
5
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी Realme (रियलमी) ने बीते वर्ष नवंबर में अपना किफायती स्मार्टवॉच लॉन्च किया था। जिसे कंपनी ने Realme Watch S (रियलमी वॉच एस) नाम दिया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टवॉच का नया सिल्वर कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इससे पहले यह स्मार्टवॉच सिर्फ एक ही कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया था जो कि ब्लैक था। 

बात करें कीमत की तो, Realme Watch S के सिल्वर कलर वेरिएंट की कीमत पहले जितनी ही है। इसे 4,999 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आज से शुरू हो गई है। 

Vivo Y73 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Realme Watch S: फीचर्स
Realme Watch S में 1.3 इंच की राउंड टचस्क्रीन LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 360×360 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। ये वॉच ऑटो ब्राइटनेस फीचर के साथ आती है। इसकी डिस्प्ले को 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। खास बात यह कि यह स्मार्टवॉच IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।

यह वॉच एंड्रॉइड और iOS सपोर्ट करती है। इसमें फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन, सैचुरेशन मॉनिटरिंग सिस्टम, हार्ट रेट मॉनिटरिंग शामिल हैं। इसके अलवा  कुछ स्पोर्ट्स मोड भी इस स्मार्टवॉच में मिलते हैं। 

GOQii Smart Vital Junior फिटनेस बैंड भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Realme Watch S में स्मार्टफोन नोटिफिकेशन, कॉल नोटिफिकेश, टाइमर आदि के अलावा 100 से ज्यादा वॉच उपलब्ध हैं। इन वॉच फेसेस को Realme Link ऐप के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 390 mAhकी बैटरी दी गई है जो 15 दिन की बैटरी लाइफ सिंगल चार्ज देने में सक्षम है। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here