Rishabh Pant के चयन पर पूर्व सिलेक्टर का खुलासा, हमने चुना तो मच गया हंगामा

0
31
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने भारत की टेस्ट टीम में ऋषभ पंत के सिलेक्शन को लेकर अपनी बात रखी है. एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) का कहना है कि लोग टेस्ट टीम में ऋषभ पंत के सिलेक्शन को लेकर सवाल उठाते थे.

ऋषभ पंत के चयन पर पूर्व सिलेक्टर का खुलासा

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा, ‘टेस्ट टीम में जब हमने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चुना था तो लोगों ने कहा था कि वह टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं कर सकता और मुश्किल विकेट पर विकेटकीपिंग नहीं कर सकता. आज देखिए ऋषभ पंत ने घर में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार विकेटकीपिंग की. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी.’

ऋषभ पंत के सिलेक्शन पर उठते थे सवाल 

एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘कई लोगों ने नहीं सोचा होगा कि ऋषभ पंत टेस्ट में इतने अच्छे साबित होंगे. विदेश में हमने ऋषभ पंत को खिलाने का फैसला किया, क्योंकि वहां विकेटकीपिंग काफी मुश्किल होती है और बल्लेबाजी बहुत जरूरी हो जाती है.’ 

ऋषभ पंत ने खुद को साबित किया

एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘ऋषभ पंत ने विदेश में शानदार बल्लेबाजी कर खुद को साबित किया है.’ बता दें कि ऋषभ पंत ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर भारत को टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. ऋषभ पंत अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेलते नजर आएंगे.



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here