Naseer Hussain का बड़ा बयान, कहा पंत शॉट मार रहे थे और बटलर होटल में आराम कर रहे थे

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को चार मैच की टेस्ट सीरीज में 3-1 से करारी मात दी. सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए बाकी तीनों मैचों में बाजी मारी. भारत के खिलाफ बुरी तरह हार के बाद इंग्लैंड की टीम को चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Naseer Hussain) ने भी इंग्लैंड की आलोचना करते हुए उनकी रोटेशन पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं.

रोटेशन पॉलिसी को बताया बेतुका

नासिर हुसैन (Naseer Hussain) ने इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी को बेतुका करार दिया है. उन्होंने डेली मेल के लिए लिखे एक लेख में कहा, ‘इंग्लैंड की सबसे बड़ी समस्या सिलेक्शन, रेस्ट या रोटेशन नहीं है. बल्कि उनका शेड्यूल है. यह बिल्कुल ही बेतुका है. तो मैं ईसीबी के साथ सहमत हूं और समझता हूं कि वह अपने खिलाड़ियों का ध्यान रख रहे हैं. लेकिन समस्या तब है जब वे खिलाड़ियों को रोटेट करते हैं, जैसे मैंने पहले भी कहा था कि यह समय रोटेट करने का नहीं है. खिलाड़ियों को रोटेट कर इंग्लैंड ने खुद को जीतने का बेस्ट चांस नहीं दिया.’

बटलर को लेकर कही बड़ी बात

नासिर हुसैन (Naseer Hussain) ने जोस बटलर (Jos Buttler) के बारे में बात करते हुए कहा कि बटलर अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन उन्हें होटल के कमरे में बिठा कर रखा गया. उन्होंने कहा, ‘ऋषभ पंत अहमदाबाद में चारों तरफ शॉट लगा रहे थे. जबकि बटलर इंग्लैंड के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस तरह का प्रदर्शन कर सकते है, फिर भी वे उसी शहर के एक होटल रूम में बैठे थे और उसको सफेंद गेंद की सीरीज से पहले आराम दिया गया है. यह मुझे बिल्कुल भी सही नहीं लगा.’

इंग्लैंड ने टेके घुटने

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने भारतीय स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए. सीरीज का पहला टेस्ट 227 रनों से जीतने के बाद इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट 317 रन से गंवाया, जबकि तीसरे टेस्ट में उन्हें 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड पारी और 25 रन से हारा.



Source link