Road Safety Series: श्रीलंका लेंजेंड्स से फाइनल में इंडियन लेजेंड्स का मुकाबला, जानिए कहां देख सकते हैं मैच

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज (Road Safety World Series) का फाइनल आज इंडिया लेजेंड्स (Indian Legends) और श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) के बीच खेला जाएगा. श्रीलंका ने सेमीफाइल में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 8 विकेट से मात दी. जबकि इंडिया लेजेंड्स ने सेमिफाइनल में वेस्टइंडीज लेजेंड्स को मात दी थी. अब ये दोनों टीमें रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्‍टेडियम में फाइनल मुकाबले में भिडेंगी, आइए आपको बताते हैं कि इस फाइनल मैच को आप कब और कहां देख सकते हैं.    

हर साल होता है ये टूर्नामेंट 

रोड़ सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज  टी20 टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाता है. इस टूर्नामेंट में संन्‍यास ले चुके पांच देशों के खिलाड़‍ियों की टीमें खेलती हैं. इसमें ऑस्‍ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्‍टइंडीज और भारत शामिल हैं.  इस बार कोरोना वायरस के कारण ऑस्‍ट्रेलिया लेजेंड्स हिस्‍सा नहीं ले पाई थी, जिसके चलते बांग्‍लादेश लेजेंड्स को शामिल किया गया. जबकि इंग्लैंड लेजेंड्स भी इस साल इस टूर्नामेंट में खेली थी, जिसके कप्तान केविन पीटरसन थे. 

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज का फाइनल आज इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच शाम 7 बजे से शुरू होगा. 

कहां होगा मुकाबला?

इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज का फाइनल रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्‍टेडियम में खेला जाएगा. 

किस चैनल पर होगा प्रसारण ?       

इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज के फाइनल मुकाबले का प्रसारण कलर सिनेप्‍लेक्‍स पर होगा. इसके अलावा आप इस मैच को डीडी स्‍पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं.

टीम इंडिया लेजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्‍तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, अजित अगरकर, साईराज बहुतले, अबे कुरुविला, जहीर खान, इरफान पठान, संजय बांगर, मुनाफ पटेल, मोहम्‍मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, और समीर दिघे. 

टीम श्रीलंका लेजेंड्स: तिलकरत्‍ने दिलशान (कप्‍तान), सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, चिंतका जयसिंघे, चमारा सिल्‍वा, कौशल्‍या वीररत्‍ने, सचित्रा सेनानायके, रोमेश कालूविर्तणा, चमारा कपूगेदरा, रसेल अर्नोल्‍ड, फरवीज महरूफ, नुवान कुलसेकरा, धम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ, चामिंडा वास, उपुल चंदना, दुलांजा वीजेसिंघे और मलिंडा वर्नापुरा. 



Source link

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleएक-दूसरे के हुए Harman Baweja और Sasha Ramchandani, फोटोज-वीडियोज हुए वायरल