Wasim Jaffer ने ‘3 इडियट्स’ फिल्म का मीम शेयर कर किया था ट्रोल, अब सुंदर ने दिया ये मजेदार जवाब

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर करने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खत्म हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान वसीम जाफर अपने मजेदार मीम्स के जरिए टीम इंडिया के आलोचकों को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटते थे.

जाफर ने शेयर किया था मजेदार मीम

पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर ने कुछ दिनों पहले ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को एक मीम के जरिए ट्रोल किया था. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर अपने पहले टेस्ट शतक के बेहद करीब थे, लेकिन अक्षर पटेल के आउट होने के बाद ईशांत और सिराज लगातार गेंदों पर आउट हो गए और सुंदर शतक से चूक गए.

‘3 इडियट्स’ फिल्म का मीम शेयर कर उड़ाया मजाक

इसके बाद वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को एक मीम के जरिए ट्रोल किया था. जाफर ने आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ का एक मीम शेयर किया था. इसके कैप्शन में जाफर ने लिखा था, ‘जब अक्षर, ईशांत और सिराज अगली बार फंक्शन में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के पिता से मिलेंगे.’

वॉशिंगटन सुंदर ने दिया ये जवाब 

पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने लिखा था, ’96 रनों की नाबाद पारी भी किसी शतक से कम नहीं थी. काफी अच्छा खेले वॉशिंगटन.’ उनके इस मीम पर वॉशिंगटन ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘आपका बहुत धन्यवाद. डैड इन तीनों को बिरयानी और हलवे के साथ ट्रीट करेंगे.’

निराश हुए थे सुंदर के पिता

बता दें कि इससे पहले वॉशिंगटन सुंदर के पिता ने कहा था कि मुझे नहीं समझ आ रहा है कि लोग वॉशिंगटन की बैटिंग देखकर इतने आश्चर्यचकित क्यों है. मैं सुन रहा हूं कि वह नई गेंद का सामना कर सकता था. मैं कहना चाहता हूं कि वह किसी भी जगह बैटिंग करने को तैयार है. मुझे जिस बात से निराशा हुई वह यह कि हमारे आखिरी कुछ बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए.’

टीम इंडिया का फोकस टी-20 सीरीज पर 

बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में मेहमान टीम इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात दी थी और अब उसका अगला लक्ष्य पांच मैचों की टी-20 सीरीज है. टी-20 सीरीज का आगाज 12 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है. बता दें कि टी-20 फॉर्मेट में इंग्लैंड (England) बहुत ही खतरनाक टीम है.



Source link