Tecno Spark 7 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें कितना खास है ये फोन

0
21
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हॉन्ग-कॉन्ग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno (टेक्नो) भारतीय बाजार में नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है। इसे Spark 7 सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। जिसका नाम Spark 7 Pro (स्पार्क 7 प्रो) है, हाल ही में इसको लेकर कंपनी ने जानकारी दी है। जिसके अनुसार 25 मई को इसे लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से होगी।

आपको बता दें कि टेक्नो इंडिया ने पिछले महीने ही Tecno Spark 7 Pro को ग्लोबली लॉन्च किया है। इससे पहले इस सीरीज के तहत दो अन्य फोन Spark 7 और Spark 7P लॉन्च हुए हैं। आगामी फोन इस सीरीज का चौथा स्मार्टफोन होगा। इसकी कई सारी लीक जानकारी सामने आ चुकी हैं। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में…

Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip भारत में जल्द होंगे लॉन्च

Tecno Spark 7 Pro लीक्स स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ Tecno Spark 7 Pro में 6.6 इंच की एHD+ डिस्प्ले दी जाएगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। 

फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS 7.5 मिल सकता है। मल्टी टास्किंग के लिए इस फोन में 6GB रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

Redmi Note 8 (2021) जल्द होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सुरक्षा के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here