भारत के GDP ग्रोथ अनुमान को फिच ने किया अपग्रेड, FY22 के लिए बढ़ाकर किया 12.8%

0
6
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अमेरिकी रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स (Fitch) ने वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत की GDP ग्रोथ (घरेलू सकल उत्पाद वृद्धि) से जुड़े अपने अनुमान को अपग्रेड किया है। फिच ने कहा है कि FY22 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 12.8 फीसदी रह सकती है। इससे पहले, फिच ने वित्त वर्ष 2022 के लिए जीडीपी ग्रोथ 11 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। रेटिंग एजेंसी ने मजबूत कैरीओवर इफेक्ट और कोरोना वायरस के बेहतर नियंत्रण को देखते हुए ग्रोथ से जुड़े अपने अनुमान को अपग्रेड किया है। 

FY23 में 5.8 फीसदी रह सकती है GDP ग्रोथ
अपने लेटेस्ट ग्लोबल इकनॉमिक आउटलुक (GEO) में फिच ने कहा है कि भारत और तुर्की के लिए बड़े रिवीजन हैं। भारत की GDP ने साल 2020 की दूसरी छमाही में जोरदार वापसी की है और यह अपने प्री-पैन्डेमिक लेवल (कोविड-19 महामारी से पहले वाले स्तर) से ऊपर पहुंच गई है। फिच का अनुमान है कि फाइनेंशियल ईयर 2023 में GDP ग्रोथ 5.8 फीसदी रह सकती है। इसके अलावा, रेटिंग एजेंसी ने दिसंबर से 0.5pp का डाउनवार्ड रिवीजन (पहले के मुकाबले ग्रोथ अनुमान को कम करना) किया है।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here