एक अप्रैल से बदल रहे हैं गाड़ियों को परमिट देने के नियम, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला 

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऑपरेटरों को ऑनलाइन आवेदन के 30 दिन के अंदर पूरे भारत का  पर्यटक परमिट जारी किया जाएगा। सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी। नए नियम एक अप्रैल, 2021 से प्रभावी होंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक नई योजना की घोषणा की है। इसके तहत कोई भी पर्यटक वाहन परिचालक ऑनलाइन तरीके से अखिल भारतीय पर्यटक परमिट के लिए आवेदन कर सकेगा। 

दिल्ली, मुंबई, सहित 4 हवाईअड्डों में अपनी बची हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
     
मंत्रालय ने बयान में कहा कि आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज और शुल्क जमा कराने के 30 दिन के भीतर परमिट जारी कर दिया जाएगा। नए नियमों के सेट को अखिल भारतीय पर्यटक वाहन अनुमति एवं परमिट नियम, 2021 कहा जाएगा। मौजूदा परमिट अपनी वैधता की अवधि तक लागू रहेगा। 

Source link