Palestine में बच्चों की मौत पर छलका क्रिकेटर Rashid Khan का दर्द, कहा-‘मैं अब इसे और नहीं देख सकता’

0
22
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने फिलिस्तीन (Palestine) के मसले पर खुलकर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए जंग के खौफ को बयान किया है. राशिद ने बताया कि उनका मुल्क भी इसी तरह के परेशानियों से रूबरू रहा है और वो नहीं चाहते कि जिन हालात से वो गुजरे हैं कोई और न गुजरे.

‘अब इसे और नहीं देख सकता’

राशिद खान ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं राजनेता नहीं हूं, लेकिन मैं वर्ल्ड लीडर्स से कहना चाहता हूं कि इलाके में शांति स्थापित करें. मैं जंग के हालात में बड़ा हुआ हूं और समझ सकता हूं कि बच्चे किस खौफ से गुजर रहे हैं. मैं अब इसे और नहीं देख सकता. बिलकुल नहीं. मैं हर दिन देखता हूं कि फिलिस्तीन और अफगानिस्तान में बच्चों का कत्ल किया जा रहा है. हां हमें सच के लिए खड़े रहना चाहिए.’

 

फिलिस्तीन पर पहले भी दिया रिएक्शन

12 मई को राशिद खान ने इसी मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘एक एथलीट के तौर पर जो दुनिया के सभी मुल्कों में खेलता है, मैं चाहता हूं कि दुनिया जंग से बाहर निकले. मैं अफगानिस्तान और फिलिस्तीन में बच्चों की हत्याओं को नहीं देख सकता. बच्चे का कत्ल करना दुनिया का सबसे बड़ा जुर्म है. मैं चाहता हूं कि बच्चे चिड़ियों की आवाज से उठें न कि बम के शोर से.’

 

गाजा में 230 फिलिस्तीनियों की मौत

गौरतलब है कि 11 दिनों की जबरदस्त लड़ाई के दौरान गाजा (Gaza) में तकरीबन 230 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है और लगभग 2,000 अन्य लोग जख्मी हो गए, जबकि इजरायल (Israel) में 13 लोग मारे गए. इजरायल को इस जंग के बाद कड़ी अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

 



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here