Realme Narzo 30 5G भारत में इसी माह होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) भारत में अपना नया 5G हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है। दरअसल, हाल ही में कंपनी के CEO माधव सेठ ने यह जानकारी साझा की है। जिसके अनुसार कंपनी, Realme Narzo 30 और 5G वेरिएंट को भारत में लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन को भारत में इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसकी लॉन्चिंग तारीख को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। 

आपको बता दें कि, Realme ने कुछ समय पहले ही Realme Narzo 30 4G को मलेशिया में लॉन्च किया था। जबकि Realme Narzo 30 5G को यूरोप में पेश किया जा चुका है। कितना खास है ये स्मार्टफोन, आइए जानते हैं इसके बारे में साथ ही जानते हैं इसकी संभावित भारतीय कीमत के बारे में…

Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच 22 जून को होगी लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

संभावित कीमत
Realme Narzo 30 को मलेशिया में RM 799 (करीब 14,150 रुपए) में लॉन्च किया गया था। जिसमें 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज मिलती है। वहीं यूरोप में इसके 5G वेरिएंट को 189 यूरो (करीब 16,800 रुपए) में उतारा गया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है भारत में इस फोन को 16,000 से 20,000 रुपए के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 

Realme Narzo 30: स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसदी है। जबकि फोन में 600nits का पीक स्क्रीन ब्राइटनेस दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy M32 भारत में 21 जून को होगा लॉन्च

Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here