Chandra Grahan 2021: अनूठा होगा आज लगने वाला चंद्रग्रहण, जानें कब, कहां और कैसे दिखेगा ब्लड मून?

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Chandra Grahan Lunar Eclipse 2021: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगेगा. यह पूर्णिमा आज 26 मई को है. चंद्रग्रहण अब कुछ घंटों के बाद लगने जा रहा है. यह ग्रहण साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण ही नहीं बल्कि पहला ग्रहण भी होगा. जो कुछ मायनों में यूनिक या अनोखा होगा.

यह चंद्रग्रहण एक अनोखी खगोलीय घटना है, क्योंकि यह एक ही बार में सुपरमून, पूर्ण चंद्रग्रहण और रेड ब्लड मून  (Red Blood Moon) होगा. इसके अलावा इसी दिन वैशाख मास की पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा भी है. इन घटनाओं और पर्वों की वजह से यह चंद्रग्रहण बहुत ही खास हो गया है.

Vaishakh Purnima 2021: आज वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा पर है चतुर्ग्रही योग, इस खास विधि से करें स्नान -दान

चंद्रग्रहण कब और कहां लगेगा?

चंद्रग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगेगा. यह ग्रहण दोपहर बाद 02 बजकर 17 मिनट पर लगेगा और शाम 07 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.

चंद्रग्रहण कहां दिखेगा?

हालांकि यह चंद्रग्रहण एक पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, परंतु भारत में ये उपच्छाया ग्रहण की तरह दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण के समय चंद्रमा भारत के अधिकांश हिस्सों में पूर्वी क्षितिज से नीचे होगा. ऐसे में लोग भारत से चंद्रग्रहण नहीं देख पाएंगे. हालांकि भारत के पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, असम और मेघालय सहित पश्चिम बंगाल और पूर्वी उड़ीसा में ये चंद्रग्रहण आंशिक रूप से कुछ मिनट के लिए दिखाई दे सकता है.

यह चंद्रग्रहण मुख्य रूप से अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और हिंद महासागर के कुछ क्षेत्रों में पूर्ण रूप से दिखाई देगा. अर्थात लोग इस चंद्रग्रहण को दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, जापान, सिंगापुर, उत्तरी व दक्षिणी अमेरिका, बर्मा और फिलीपींस से पूर्ण चंद्रग्रहण के रूप में देख सकते हैं.

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here