Opening bell: लगातार दूसरे दिन गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का

34
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों से देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (05 मार्च, शुक्रवार) भी गिरावट के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 400.18 अंक (0.79 फीसदी) की गिरावट के साथ 50445.90 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 108.30 अंक यानी 0.72 फीसदी नीचे 14972.50 के स्तर पर खुला। बता दें कि यह लगातार दूसरा दिन है जब शेयर बाजार में गिरावट आई है। 

… तो और बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.12 बजे सेंसेक्स 332.14 अंक (0.65 फीसदी) नीचे 50513.94 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 164.85 अंक (1.08 फीसदी) नीचे 15080.75 के स्तर पर था।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान ओएनजीसी, एनटीपीसी, मारुति, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाइटन और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं रिलायंस, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर खुले।

8.5 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल !

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें मेटल, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। 

Source link